बच्चा घर लेता है जन्म तो मिलेंगे ₹5400, जानिए कैसे मिलेगा लाभ


शामली: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अब बच्चा घर जन्म लेता है, तो उस परिवार को 5400 रूपये मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए परिवार को आंगनबाड़ी रजिस्टर में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।


सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चलाई है। इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अधिकारी भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। गांव नंगलाराई में हुई ग्राम सभा की बैठक के दौरान एडीओ पंचायत वसीम अहमद ने बताया कि अब घर पर बच्चा जन्म लेता है, तो उसे भी 5400 रूपये दिए जाएंगे। इसके लिए शर्त यह है कि आंगनबाड़ी रजिस्टर में बच्चे का पंजीकरण कराना होगा। जबकि अस्पताल में डिलीवरी पर 6400 रूपये दिए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी।


Comments