आपरेशन चक्रव्यूह... कैराना पुलिस के जाल में फंसे दो इनामी गैंगस्टर

शामली: एसपी अजय कुमार पांडेय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे आपरेशन चक्रव्यूह के तहत कैराना पुलिस के हाथ सफलता लगी है। पुलिस ने 20—20 हजार रूपये के दो इनामी गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अवैध असलहा भी बरामद हुआ है।



पुलिस के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय के निेर्देश पर चलाए जा रहे आपरेशन चक्रव्यूह के तहत कैराना पुलिस की टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रामडा चौराहे से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर बदमाशों के पास से एक तमंचा 315 बोर मय तीन कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दिलशाद पुत्र समेदीन निवासी ग्राम मंसूरा थाना झिंझाना व सोनू उर्फ गन्ना पुत्र खैनक निवासी मोहल्ला जुलाहेवाला थाना दोघट बागपत बताए। पता चला कि दोनों बदमाश गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे थे, जिन पर 20—20 हजार रूपये का इनाम घोषित कर था। आरोपियों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।


Comments