शामली: सपा विधायक से नोकझोंक के बाद सुर्खियों में आए एसडीएम डॉ अमित पाल शर्मा की पदोन्नति हुई है। उन्हें अब प्रतापगढ़ का सीडीओ बनाया गया है।
आईएएस अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा ने 17 अक्टूबर 2018 को कैराना में बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिला अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला था, जिसके बाद उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जहां उत्थान के लिए काम किया, वहीं भू-माफियाओं की कमर तोड़ने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। सितंबर 2019 में एसडीएम डॉ अमित पाल शर्मा की झिंझाना रोड पर गाड़ी के कागजात देखने को लेकर सपा विधायक नाहिद हसन से तीखी नोकझोंक भी हो गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद काफी सुर्खियों में आ गए थे। अब एसडीएम से डॉक्टर अमित पाल शर्मा पदोन्नत हुए हैं, जिसके बाद उन्हें प्रतापगढ़ मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। बातचीत में डॉ अमित पाल शर्मा ने एसडीएम से सीडीओ प्रतापगढ़ प्रोन्नत किए जाने की पुष्टि की है।
कैराना एसडीएम अमितपाल को बनाया गया प्रतापगढ़ सीडीओ, सपा विधायक से नोकझोंक के बाद आए थे सुर्खियों में