कैराना(शामली)। जनपद न्यायाधीश ने 112 ओथ कमिश्नर नियुक्त किए हैं।
कैराना स्थित जनपद न्यायालय के जिला न्यायाधीश शिवमणि शुक्ल ने कचहरी में 112 ओथ कमिश्नरों की नियुक्ति की हैं, जिनमें सामान्य जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति के शामिल हैं। बताते हैं कि ओथ कमिश्नर शपथ पत्र का सत्यापन कर सकेंगे।
............
अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
कैराना। पुलिस ने चैकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहें एक युवक के कब्जे से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद किया।
बृहस्पतिवार की दोपहर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक रमेश चंद पुलिस टीम के साथ नगर के बाईपास खुरगान रोड पर चेकिंग कर रहे थे। कि इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहें एक युवक को पुलिस ने हिरासत मे लेकर तलाशी ली। पुलिस ने युवक की एंटी में लगा एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम शाहरुख पुत्र रसीद उर्फ राशिद निवासी मौहल्ला आलखुर्द कैराना बताया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धारा में नामजद प्रयोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
.........
नौ डग्गामार के चालान, दो सीज
कैराना। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने नौ डग्गामार वाहनों के ई-चालान किए, जबकि दो को सीज कर दिया गया है।
बृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा एसपी शामली के निर्देश पर कांधला तिराहा व यमुना ब्रिज पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने कैराना-पानीपत रूट पर दौड़ने वाले डग्गामार वाहनों को रोक कर उनके कागजात की जांच-पड़ताल की। इस दौरान नौ डग्गामार वाहनों के ई-चालान किए गए, जबकि दो डग्गामार को सीज कर दिया गया