दीनी मदारिसो में भी किया गया ध्वजारोहण
आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम
कैराना। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कारवा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस परंपरागत हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जहां एक और सरकारी, गैर सरकारी, अर्द्ध सरकारी, वित्तीय एवं शिक्षण संस्थानो आदि ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया । वहीं दूसरी ओर दीनी मदारिसो में भी आन-बान और शान के साथ ध्वजारोहण किया गया, तथा राष्ट्रगान के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
रविवार को कैराना स्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश शामली परिसर में जनपद न्यायाधीश शिवमणि शुक्ल, कैराना तहसील मुख्यालय पर उप जिलाधिकारी मणि अरोरा, बार भवन पर बार एसोसिएशन कैराना अध्यक्ष इंतजार अहमद, शिक्षण संस्थान आर आर कन्वेंट स्कूल कैराना में शासकीय अधिवक्ता संजय चौहान, पुलिस चौकी किला गेट इंचार्ज उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव तथा समाजसेवी व सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया।
प्रेस क्लब भवन पर प्रेस क्लब कैराना अध्यक्ष महराब चौधरी व कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को कैराना कोतवाली मे तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा सलामी दी।
नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष हाजी अनवर हसन ने चौक बाजार स्थित महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करने के साथी ध्वजारोहण किया। वहीं उन्होंने पालिका कार्यालय पर भी ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर भारतीय गणतंत्र का संकल्प दिलाया गया तथा साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प को चरितार्थ करने तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक प्रमोद कुमार व पालिका के लिपिक तासीम अली ने संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट, सुधीर कुमार, गय्यूर, दानिश के साथ-साथ अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, अवर अभियंता (सिविल) सूरज कुमार, राजस्व निरीक्षक दीक्षा चौहान, कार्यालय अधीक्षक राकेश कुमार, लिपिक मोहम्मद कौसर, इनाम हसन, सफाई नायक सुभाष चंद, अबसार अहमद, असलम अहमद व रविंद्र कुमार सहित स्कूली बालक बालिकाएं तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
राष्ट्र के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के मुख्य पानीपत खटीमा राजमार्ग पानीपत रोड पर स्थित प्रसिद्ध मदरसा ईशा अतुल इस्लाम में मदरसा प्रबंधक मौलाना बरकतुल्लाह अमीनी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया, तत्पश्चात तिरंगे को सलामी दी गई।
साथ ही मदरसा के बच्चों ने राष्ट्र गान गाया,और देशहित में नज़्में भी पढ़ीं,मौलाना जुनेद नदवी ने अपने भाषण में बच्चों को देश के संविधान के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर राशिद सिद्दीकी, डा अज़मत खा, मास्टर समीउल्लाह, बिलाल बागबाँ, आमिर पठान, आबिद खान आदि मौजूद रहे।
उक्त के अलावा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दीनी मदारिसो में भी आन-बान और शान के साथ तिरंगा ध्वज फहराया गया तथा राष्ट्र गान के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।