एसडीएम के निरीक्षण में गायब मिले मंडी अधिकारी





 

- सब्जी मंडी में गंदगी पर जताई नाराजगी, जवाब-तलब किया

कैराना। सब्जी मंडी में अनियमितता पर एसडीएम के निरीक्षण के दौरान मंडी अधिकारी और कर्मचारी गायब मिले। सफाई व्यवस्था भी नहीं नहीं पाई गई। एसडीएम ने मंडी के अधिकारियों से जवाब तलब किया है।

   शनिवार को उपजिलाधिकारी कैराना मणि अरोड़ा ने झिंझाना रोड पर स्थित सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंडी के गेट पर कोई भी कर्मचारी एंट्री करने का वाला नहीं मिला। मंडी अधिकारी भी वहां से नदारद रहे। इस पर एसडीएम भड़क गईं। उन्होंने मंडी अधिकारी को तुरंत फोन मिलाकर कड़ी फटकार लगाई और कार्यशैली में सुधार करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम ने मंडी परिसर में साफ-सफाई व अन्य दुकानों का जायजा लिया। उन्होंने मंडी आढतियों से भी बातचीत की। मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिलने पर कड़ी नाराजगी का इजहार किया। एसडीएम ने बताया कि मंडी परिसर में अधिकारी व कर्मचारियों के नदारद मिलने पर उनसे जवाब तलब किया गया है।

---

स्कूली संचालकों को भी दिए निर्देश

 

निरीक्षण से लौटते हुए रास्ते में एसडीएम ने स्कूली गाड़ी को रूकवा लिया। गाड़ी में अग्निशमन यंत्र आदि मानक पूरी नहीं थे और बच्चों को स्कूल ले जाया जा रहा था। इस पर एसडीएम ने स्कूली संचालकों को मानकों को पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, चेतावनी दी कि यदि ट्रांसपोर्ट में चल रही गाड़ियों के मानक पूरे नहीं पाए जाते हैं, तो कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

---

कई मोहल्लों में मिला गंदगी का अंबार

 

एसडीएम सब्जी मंडी के बाद नगर के बीच से होकर आई। इस दौरान उन्हें भूरा चुंगी, बिसातियान आदि मोहल्लों में गंदगी पाई गई। इस पर एसडीएम ने नगरपालिका परिषद कैराना प्रशासन को साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं।




 


Comments