-शाखाओं में पड़ी लंबित 412 पत्रावली का निस्तारण कर वितरित करें ऋण
शामली। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समस्त ग्रामीण क्षेत्र के बैंक शाखाओं के लंबित स्वयं सहायता समूह के क्रेडिट लिंकेज किए जाने की समीक्षा की।
शुक्रवार को आयोजित बैठक में शैलेश व्यास द्वारा बताया गया कि इंडियन बैंक तीतरवाड़ा, भारतीय स्टेट बैंक एलम तथा झिंझाना, पंजाब नेशनल बैंक कैराना, जलालाबाद व गढ़ी पुख़्ता, यूनियन बैंक थाना भवन तथा कॉरपोरेशन बैंक बनेड़ा की शाखाओं में 2 माह से अधिक समय से पत्रावली लंबित चल रही है। जिलाधिकारी द्वारा इन सभी शाखाओं के प्रबंधकों पर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने समस्त बैंक शाखाओं के प्रबंधकों को निर्देश दिए कि 1 सप्ताह में निस्तारण करें। तथा सभी शाखाओं में लंबित 412 पत्रावली पर शीघ्र निस्तारण कर ऋण वितरित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी आजीविका मिशन के समस्त जिला मिशन प्रबंधक। ब्लॉक मिशन प्रबंधक व खंड विकास अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।