- एसडीएम ने साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन पर दी कार्यवाही की चेतावनी
- वेंडिंग जोन का भी निरीक्षण कर रेहड़ी-ठेली वालों से की बात
कैराना। साप्ताहिक बंदी में दुकानें खुलनी की शिकायत पर एसडीएम ने बाजारों में भ्रमण किया। इस दौरान दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिर गए। एसडीएम ने वेंडिंग जोन का भी निरीक्षण करते हुए रेहड़ी-ठेली कार्मिकों से बातचीत की।
प्रशासन की ओर से नगर के बाजारों में साप्ताहिक बंदी का अवकाश घोषित किया हुआ है, लेकिन यहां साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन किए जाने की शिकायत पर एसडीएम मणि अरोड़ा भ्रमण पर निकलीं। इस दौरान उन्होंने मुख्य चौक बाजार सहित विभिन्न बाजारों में घूमकर जायजा लिया। एसडीएम ने साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं, उन्होंने पालिका की सराय की भूमि पर स्थित वेंडिंग जोन का भी निरीक्षण किया। यहां पर कई महीनों से काम नहीं चलने के कारण रेहड़ी-ठेली कार्मिक नहीं पहुंच रहे हैं। एसडीएम ने रेहड़ी-ठेली कार्मिकों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह गरीब आदमी हैं और वेंडिंग जोन में काम नहीं चल पाता है। उनके पूरे परिवार फलों व सब्जियों की रेहड़ी-ठेलियों के सहारे ही जीवन यापन करता है। एसडीएम ने रेहड़ी-ठेली कार्मिकों की समस्याओं को भी सुना और उनके निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।