कैराना। नगर पालिका में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक एवं कार्यवाहक एकाउंटेंट मोहम्मद कौसर के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें विदाई दी गई।
शनिवार को नगर पालिका परिषद कैराना के सभा कक्ष में चेयरमैन हाजी अनवर हसन की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद कैराना में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक एवं कार्यवाहक एकाउंटेंट मोहम्मद कौसर के आयु के 60 वर्ष पूर्ण होने पर पालिका सेवाओं से सेवानिवृत्त हो जाने पर पालिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका माल्यार्पण कर विदाई दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन तासीम अली द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह , कर निरीक्षक दीक्षा चौहान, राकेश कुमार, इनाम हसन, जुल्फिकार अब्बासी, जैगम हुसैन, मो. असलम, अबसार अहमद, सुभाषचंद, रविंद्र कुमार, इरशाद अहमद, शहजाद अहमद व विपुल चौहान आदि मौजूद रहे।