1 अप्रैल से जनपद भर में कार्ड धारकों को वितरित किया जाएगा राशन







 मनरेगा जॉब कार्ड धारकों व पंजीकृत श्रमिकों को निशुल्क वितरित किया जाएगा राशन

 

समस्त कार्ड धारकों को दी जाएगी 1 किलो दाल

 

पूरे माह सुबह 8:00 बजे से सायं 06.00 बजे तक खुलेंगी उचित दर की दुकान 

 

शामली । एक अप्रैल से राशन कार्ड धारकों में राशन वितरण किया जायेगा सक्रिय मनरेगा जॉब कार्ड धारकों व श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को राशन नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। 

      जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कोरोना के कारण उपरोक्त कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिये साथ ही चेतावनी दी है कि मुफ्त राशन वितरण में पूरी पारदर्शिता हो। जहा पर भी अनियमितता मिली तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी ओम हरि उपाध्याय ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो खाद्यान्न एंव मनरेगा के सक्रिय जॉब कार्ड धारकों व श्रम विभाग के पंजीकृत व नवीनीकृत श्रमिकों के पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को गेहूं 3 किलो, चावल 2 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से नि:शुल्क दिया जाएगा। इसके लिए सक्रिय जॉबकार्ड धारक को अपना सक्रिय जॉबकार्ड व रजिस्ट्रेशन कार्ड लेकर राशन दुकानदार के पास जाना अनिवार्य होगा। 

       जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि गांव में कोटेदार के जरिए जनपद स्तर से शिक्षामित्र, आंगनवाड़ी कार्यकत्री की मौजूदगी में राशन दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने यह बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 15 अप्रैल के बाद राशन कार्ड धारकों को नि:शुल्क राशन वितरण कराया जाएगा। जिसमें समस्त कार्ड धारकों को एक किलो दाल भी दी जाएगी। राशन दुकानें पूरे माह प्रात: 08:00 बजे से शाम के 06:00 बजे तक खुलेगी। उचित दर विक्रेता इस प्रकार की व्यवस्था बनायें कि उचित दर की दुकानों पर बाहर भीड जमा न हो। एक उपभोक्ता से दूसरे उपभोक्तता के मध्य कम से कम 01 मीटर की दूरी बनाये रखी जायें। उचित दर दुकान पर सेनेटाइजर, साबुन, पानी की व्यवस्था रखेगें। साबुन से हाथ धोकर या सेनेटाईजर का प्रयोग कर ही ​बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किया जाये। 

      जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में अंत्योदय कार्डधारक धारक 14 हजार 765 व पात्र गृहस्थी कार्ड 2 लाख 2 हजार 574 राशन कार्ड धारक है। जनपद में कुल राशन की दुकानें 453 जिसमें शहरी क्षेत्र में 107 दुकान तथा देहात क्षेत्र में 346 दुकानों पर निशुल्क राशन वितरण किया जाएगा।


 


 




 


 

Comments