डीएम द्वारा चीनी मिल ऊन के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप

 






 




 

 शामली। जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर द्वारा चीनी मिल ऊन का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मिल गेट कांटे व यार्ड एवं परिसर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण के पश्चात चीनी मिल के वाईस प्रेसिडेंट जी.एस.खेरा को साफ-सफाई व्यवस्था को चाक-चौबन्द रखने के लिए प्रभावी निर्देश दिए गए ।

       मंगलवार को जिलाधिकारी शामली द्वारा ऊन तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान चीनी मिल ऊन परिसर का किया गया निरीक्षण तथा कृषकों के देय गन्ना भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिए। भुगतान में किसी भी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए।

       जिलाधिकारी द्वारा चीनी मिल ऊन के मिल गेट कांटे का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय कांटा सही पाया गया तथा उपस्थिति गन्ना किसानों से उनकी समस्याओं से रूबरू होने के लिए बात-चीत की। किसानों के द्वारा चीनी मिल परिसर में कीचड एवं जलभराव को दूर कराने एंव गन्ना मूल्य भुगतान में शीघ्रता लाये जाने का अनुरोध किया गया।

      जिलाधिकारी द्वारा  चीनी मिल के यार्ड एवं परिसर की कीचड एवं जलभराव व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा चीनी मिल के वाईस प्रेसिडेंट जी.एस.खेरा को कीचड एवं जलभराव व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए गये । जिलाधिकारी महोदया द्वारा सम्पूर्ण कारखाना परिसर का निरीक्षण किया गया तथा कृषकों के देय गन्ना मूल्य की समीक्षा की गयी । 

         समीक्षा के दौरान चीनी मिल के वाईस प्रेसिडेंट जी.एस.खेरा द्वारा अवगत कराया गया कि चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र का प्रारम्भ दिनांक 06.11.2019 से प्रारम्भ किया गया है जिसके सापेक्ष दिनांक 09.12.2019 तक का गन्ना मूल्य भुगतान किया जा चुका है तथा एक सप्ताह की गन्ना मूल्य की एडवाईज बनाई जा रही है जिसे इसी सप्ताह में भुगतान कर दिया जाएगा। 

    जिलाधिकारी द्वारा चीनी मिल ऊन को गन्ना मूल्य भुगतान में और तेजी लाने के कडें निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय जिला गन्ना अधिकारी शामली, उपजिलाधिकारी ऊन, तहसीलदार ऊन, सचिव, सहकारी गन्ना विकास समिति ऊन एवं अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।



 


 




 


 

Comments