डीएम ने किया नवीन विकास भवन का औचक निरीक्षण





 

शामली । जिलाधिकारी जसजीत कौर ने नवीन विकास भवन का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

         बुधवार को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विकास भवन में विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से पटलवार जानकारी हासिल की। वही जिलाधिकारी ने रिकॉर्ड को अच्छी तरह से रखने के साथ-साथ साफ सफाई के निर्देश दिए। 

       इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य मुख्य विकास अधिकारी से विकास भवन के निर्माण संबंधी भी जानकारी भी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रसून राय, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा, सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।




 


Comments