- शामली कलेक्ट्रेट में सांसद प्रदीप चौधरी की अध्यक्षता में हुई आयोजित
शामली । जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक सांसद प्रदीप चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की गई।
शनिवार को बैठक मे अधिकारियो को निर्देश देते हुए सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर गुणवत्तायुक्त उतारने के लिये अधिकारी जन प्रतिनिधियों से सामन्जस्य स्थापित करे ताकि योजनाओ का लाभ दूर-दराज के व्यक्तियों तक भी पहुंच सके। उन्होने पीडब्ल्यूडी को निर्देश देते हुए कहा जनपद मे विकास कार्यो व एनएचएआई के कार्यो मे तेजी लाने के लिए समय-समय मे समीक्षा बैठक आयोजित की जाए। उन्होने समाज कल्याण अघिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर कैम्पो का आयोजन किया जाए। ताकि आम व्यक्ति योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सके।
उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को कहा कि दिल्ली से सहारनपुर मार्ग पर कितना कार्य होना चाहिए था वह नहीं हुआ जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं जो भी सुविधा आम व्यक्ति को मिलनी चाहिए वह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि 74027 ट्रेन है व सहारनपुर तक चलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जितनी भी पाइप जल योजना संचालित हैं उस पानी को समय-समय पर जांच कराई जाए। ताकि पता चल सके पानी किसी प्रकार से दूषित तो नहीं है। उन्होंने कहा कि जितने भी हैंडपंप रिबोर हो चुके हैं या होने को है सब की सूची दीजिए।
उन्होंने टीकाकरण व दवाई की उपलब्धता की जानकारी ली उन्होंने जननी सुरक्षा योजना कि भुगतान की जानकारी प्राप्त की मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना जनपद में भुगतान की स्थिति 95% है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि जनपद में लगभग आयुष्मान कार्ड 61 हजार से अधिक है। आसमान कार्ड धारक को लगभग ढाई, करोड़ से अधिक पात्रों को लाभ दिया जा चुका है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। उन्होंने एनएचआई को निर्देशित करते हुए कहा कि शामली का बाईपास पर तेजी से काम करने को कहा गया।
सांसद ने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा येाजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सहित केन्द्र शासन की अन्य योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक की समाप्ति पर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक सदर तेजेंद्र निरवाल, एमएलसी वीरेंद्र सिंह, समाजसेवी प्रसून चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।