कन्या सुमंगला योजना की धीमी प्रगति पर डीएम ने जताई कड़ी नाराजगी


 

 जनपद में 13 हजार का लक्ष्य, ऑनलाइन आवेदन मात्र 5468

 

शामली। कन्या सुमंगला योजना शासन की एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है।जनपद शामली में इस योजना के अंतर्गत 13000 का लक्ष्य दिया गया है।वर्तमान में जनपद स्तर पर अब तक 5468ऑनलाइन आवेदन कराया गया है।

         शामली जनपद की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिए की वित्तीय वर्ष की समाप्ति में कुछ ही दिन शेष बचे हैं अतः कन्या सुमंगला योजना मैं जो लक्ष्य दिया गया है उसको शतप्रतिशत करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।यदि किसी विभाग के द्वारा लापरवाही की जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


Comments