कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता के बजाय कार्य दिवस में पुलिसकर्मी थर्मल गन सहित रहे नदारद


 

कैराना। भारत में कोरोना वायरस से बचाव के लिये सरकार अनेको उपाय करने में जुटी हुई है। वही लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह जगह कोरोना से बचाव को लेकर प्रशिक्षण देने में जुटी हुई है। जनपद न्यायधीश शामली के निर्देश पर कैराना स्थित न्यायालय के मुख्य द्वार पर थर्मल गन से लोगो की जांच करने के निर्देश दिये हुए है। जिसमे पुलिस लापरवाही बरत रही है ओर लोगो को बिना जांच किये ही न्यायालय व तहसील परिसर में  प्रवेश दिया जा रहा है।

        कोरोना वायरस से सर्तक रहने के ओर बचाव के लिये भारत सरकार व  राज्य सरकार अनेको उपाय करने में जुटी हुई है। वही भारत में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देते ही स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हैै। स्वास्थ्य विभाग की टीम अलग अलग स्थानो पर कोरोना वायरस से बचाव के लिये प्रशिक्षण देने में जुटी हुई है। गुरूवार को कैराना न्यायालय व तहसील परिसर के सभी दूवार बंद कर दिये गये थे। वही एक मुख्य द्वार खुला रखा गया जिसपर थर्मल गन मशीन से लोगो की जांच की, उसके बाद ही परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी।

       शानिवार को देखा गया कि जनपद न्यायालय शामली स्थित कैराना के मुख्य द्वार पर कोई पुलिसकर्मी तैनात ही नही था। जिसके चलते अधिवक्ता व  वादकारी आदि  न्यायालय व तहसील परिसर में बगैर जांच कराये ही अंदर  परिसर में प्रवेश कर रहे थे। जबकि  न्यायालय के मुख्य द्वार से लगती हुई  पुलिस चौकी स्थापित है। पुलिसकर्मीयो की लापरवाही के चलते लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड सकता है। जो सभी के लिये घातक साबित हो सकता है।  


Comments