- कैराना नगर में 6 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 11 स्थानों पर लगाए गए कैंप
कैराना। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कैंप का सभासद द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आर्यपुरी देहात में सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी एवं सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट द्वारा फीता काटकर किया गया। सभासद ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण में सभी परिवारों को हिस्सा लेना चाहिए और बच्चों को टीकाकरण कराना चाहिए। टीकाकरण से बच्चों को अनेक बीमारियों से बचाया जा सकता है।
देहात कैराना के गांव आर्यपुरी में कैंप में मौजूद जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शामली डॉक्टर राजकुमार सागर ने बताया कि ऐसी 12 खतरनाक जानलेवा बीमारियां हैं, जिनसे टीकाकरण के अभाव में हर साल देश में लगभग 5 लाख बच्चों की मौत हो जाती हैं। इन बीमारियों का बचाव केवल टीकाकरण हैं। मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण के लिए गत वर्ष माह दिसंबर से चार चरणों में विशेष अभियान चलाया गया हैं, जिसका माह मार्च में अंतिम चरण है।
उन्होने बताया कि इस विशेष अभियान में 2 साल तक के बच्चे व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से छूट गई हैं। उनका कैंप लगाकर टीकाकरण कराया जा रहा हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत कैराना नगर में 6 व ग्रामीण क्षेत्रों में 11 स्थानों पर कैंप लगाये गये हैं,जहा पर सैकड़ों बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया है।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक कैराना डॉ अनिल कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राजकुमार सागर, मोहम्मद आरिफ यूनिसेफ लखनऊ, आरिस खान बीसीटीएम, डॉक्टर महिमा डब्ल्यू एच ओ एसएमओ व ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग आदि मौजूद रहें।