राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक यामीन का किया स्वागत 

 





   कैराना। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात विद्यालय पहुँचने पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने फूल मालाओं के साथ मौ० यामीन और उनके साथ आये उनके पिताजी करीमुद्दीन का फूल मालाओं से स्वागत किया। बच्चों द्वारा अपने गुरु जी को छोटे-छोटे गिफ्ट भेंट किए गए।   

        विदित होगी श्री अरविंदो सोसायटी द्वारा शून्य निवेश नवाचार में प्रदेश से चुने गए 37 अध्यापकों में से जनपद शामली से दो अध्यापकों मोहम्मद यामीन और राकेश सैनी का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए होने पर 28 फरवरी से 2 मार्च तक दिल्ली आईआईटी में आयोजित शून्य से सशक्तिकरण कार्यशाला में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री माननीय रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा मोहम्मद यामीन और राकेश सैनी को सम्मानित किया गया था। मंगलवार को विद्यालय पहुँचने पर मोहम्मद यामीन का स्वागत किया गया।

     इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा जब से मोहम्मद यामीन हमारे विद्यालय में आए हैं तब से लगातार हमारे और बच्चों के अंदर एक नई ऊर्जा का संचार करने का कार्य कर रहे हैं।इनके कार्यकलापों से बच्चे शिक्षा के और विद्यालय में आने के प्रति उत्साहित रहते हैं जिस कारण आज हमारे विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है।

    ग्राम प्रधान नूरदीन ने मोहम्मद यामीन की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि मोहम्मद यामीन हमारे गांव के  विद्यालय में अध्यापन कर रहे हैं जिससे हमारे बच्चों का भविष्य उज्जवल नजर आ रहा है।

      एनपीआरसी हारून और प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार व बुच्चाखेडी जूनियर हाईस्कूल के सहायक अध्यापक मोहम्मद नाजिम द्वारा मोहम्मद यामीन के प्रशंसा में उनकी कार्यशैली के बारे में उपस्थित अभिभावकों और बच्चों को विस्तार पूर्वक समझाते हुए बच्चों को उनके आदर्शों पर चलने को कहा।

        इस अवसर पर सहायक अध्यापक विपिन कुमार, चौधरी इरशाद, सुरेंदर, किरण ,सुलक्षणा,शफीक आदि ने मोहम्मद यामीन का स्वागत कर उनको शुभकामनाएं दी। 

      इस मौके पर अपने संबोधन में मोहम्मद यामीन ने दिल्ली में आयोजित हुई इस कार्यशाला के बारे में और श्री अरविंदो सोसाइटी द्वारा शिक्षकों के शून्य निवेश नवाचारों के बारे में विस्तार से बताकर सभी विद्यालयों में उन नवाचारों को अपनकर देश के विकास में भागीदार बनने के लिए प्रोत्साहित किया। और उन्होंने यह भी कहा कि अपनी तरह जनपद के अन्य अध्यापकों को शैक्षिक कार्य में सीखने सिखाने की प्रक्रिया में सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहूंगा ।।              मोहम्मद यामीन ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और अपने कार्यों को प्रोत्साहित करने और मार्गदर्शन के लिए बेसिक शिक्षा विभाग शामली विशेष रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिले के  समस्त अधिकारियों एसआरजी,ए आर,पी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन मास्टर हारून और नाजिम अली ने किया।




 


 

Comments