राष्ट्रीय स्तर पर जनपद शामली को पुनः मिला सम्मान

 






 




 

प्रदेश में शामली की कैराना तहसील क्षेत्र दो रत्नों मोहम्मद यामीन व राकेश सैनी को मिला सम्मान

 

कैराना। श्री अरविंदो सोसाइटी द्वारा पूरे देश से विशिष्ट प्रतिभा-संपन्न अध्यापको की खोज और उनके द्वारा किये गये स्कूल में अभिनव प्रयोग को राष्ट्रीय स्तर पर अन्य स्कूलों में साझा करने के लिए सभी 29 प्रदेशो और 7 केंद्र शासित प्रदेशों के जनपदो में "शून्य निवेश नवाचार" (ZIIEI) ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया था । जिसमें श्री अरविन्दो सोसायटी ने 26 नवम्बर 2019 को इसके लिए जनपद शामली में एक बडी कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था ।इसमे जनपद के बहुत से अध्यापक, अध्यापिकाओ ने प्रतिभाग किया था ।

         जिनमें से जनपद शामली से राज्य पुरस्कार से अलंकृत मौ० यामीन( सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय मामौर विकास क्षेत्र कैराना) व राष्ट्रपति पुरस्कार से अलंकृत राकेश सैनी (प्रधानाध्यापक प्रा० वि० बदलूगढ विकास क्षेत्र कैराना) का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया। राष्ट्रीय स्तर की चयन समिति ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए पूरे उत्तर प्रदेश से मात्र 37 अध्यापको का चयन किया गया है।

   जनपद शामली से 2 अध्यापको का चयन होना जनपद, बेसिक शिक्षा विभाग और हम सभी के लिए बडे गौरव की बात है । दोनो अध्यापकों को यह पुरस्कार रविवार 1 मार्च 2020 को आई आई टी दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार डा० रमेश पोखरियाल निशंक जी द्वारा प्रदान किया ।         प्रधानाध्यापक राकेश सैनी का नवाचार साइकिल द्वारा बच्चो को तीन विषयो का आसानी से समझाया जाना राष्ट्रीय स्तर पर बहुत सराहा गया। 

    वही सहायक अध्यापक मोहम्मद यामीन का नवाचार समय प्रबंधन भी बहुत पसंद किया गया । इन दोनों अध्यापकों के दोनो नवाचारो को राष्ट्रीय स्तर पर सभी स्कूलो में लागू किया जायेगा ।



 


 




 


 

Comments