- नगरवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से दीवारों पर पेंटिंग के साथ-साथ पोस्टर व बैनर लगाए गए
कैराना। शासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन ने पालिका में कार्यरत समस्त सफाई कर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु किट का वितरण किया। तथा एंटी लारवा का छिड़काव प्रारंभ कराने के साथ-साथ नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाओ से संबंधित जागरूकता लाने के उद्देश्य से दीवारों पर पेंटिंग के साथ साथ पोस्टर व बैनर चस्पा कराए गए।
मंगलवार को नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष हाजी अनवर हसन के निर्देशन व अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह के नेतृत्व में शासन के निर्देश पर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मियों को सफाई कार्य के दौरान कोरोना वायरस से बचाने हेतु खरीदी गई किट जिसमें एक जैकेट, एक हेलमेट, एक मास्क, एक जोड़ी हाथों के गैल्पस तथा एक जोड़ी गम बूट (जूते)शामिल है, को सुपरवाइजरो द्वारा वितरित की गई।
वही पालिका मे कार्यरत सुपरवाइजर सुभाष चंद, पीरजी अबसार अहमद, राजकुमार व दीपक कुमार द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के नाली व नालो आदि स्थानों पर एंटी लारवा का छिड़काव प्रारंभ कराया गया है।
उधर, नगर पालिका परिषद कैराना में कार्यरत नोडल रविंद्र कुमार ने बताया कि नगरवासियों को कोरोना वायरस से बचाओ हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से अनेक स्थानों पर दीवारों पर पेंटिंग के साथ साथ पोस्टर व बैनर लगाए गए हैं तथा पंपलेट आदि का वितरण कराया जा रहा है।