शामली। कोरोना वायरस महामारी से निपटने हेतु जहां सरकार विभिन्न माध्यम से मदद जुटा रही है। वही शुक्रवार को शामली में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला है। जहां बच्चों द्वारा नवरात्रों के अवसर पर एकत्रित किए गए धन राशि 51 सो रुपए जिलाधिकारी राहत कोष में दिए। इस संकट की घड़ी में बच्चों द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है। बच्चों द्वारा दी जाने वाली धनराशि स्वयं जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर को दिए है।
इस अवसर पर ईशिका वशिष्ठ,ने 9 सो रुपये व आराध्या वशिष्ठ, 9 सो रुपये दिए व अन्य सभी ने सौ सौ रुपये दिए गार्गी गुप्ता, अवनी शर्मा, परी गुप्ता, वैश्णवी गुप्ता, सलोनी, यशिका शर्मा, वृन्दा, सृष्टि गुप्ता, प्रिंसी, गीत, हिमांशी शर्मा, दिशा, वर्तिका, वंश मलिक, वेद मलिक, सरिता मलिक, खुशी, दिया, आरना, काजल, अभिषेक, रणधीर सिंह, सोनू, बालेश सुकू, राधेश्याम लाला, अतुल मलिक, अमित कौशिक, श्रुति, सुभाष, मासूम, सत्येंद्र कुबेर, आदि मौजूद रहे।