कैराना / शामली । जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जनपद शामली ऑरेंज जोन में है।जिसके दृष्टिगत दिनांक 8 मई 2020 से कोर्ट खोली जाएगी।जिसमें जिला जज कोर्ट,पोकसो कोर्ट तथा सीजीएम कोर्ट को खोला जायेंगा।
उन्होंने बताया उक्त कोर्टों में प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में अधिवक्ता ओर क्लाइंट का प्रतिबंध रहेगा।