- शामली में आधा दर्जन केस कोरोना एक्टिव
- 104 रिपोर्ट में सभी आयी नेगेटिव
- 102 सैंपल अभी भी प्रतीक्षारत
कैराना/शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर कौर ने बताया कि 16-05-2020 से प्रतिदिन 75 बसें प्रवासी मजदूरों को लेकर हरियाणा से जनपद शामली आएगी। जिसके बाद जनपद से यूपीएसआरटीसी की बसों के माध्यम से प्रोटोकॉल के अनुसार सकुशल प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी प्रवासी श्रमिकों को केला,बिस्किट, केक, बेसन के लड्डू, चाय, ब्रेड खाना,लंच पैकेट भी वितरण किया जा रहा हे। तथा बिडोली पर गुरुद्वारों द्वारा लंगर लगवाया जा रहा हैं।इसके अतिरिक्त नगर पालिका कैराना एवं तहसील कैराना दोनों से भी खाना वितरण कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि आज 104 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। सभी रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। अभी भी 102 सैंपल प्रतीक्षारत है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जनपद शामली में 06 केस कोरोना एक्टिव हैं। 58 लोग हॉस्पिटल में इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन है, तथा 426 लोगों को विभिन्न स्कूलों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा गया है।