पुलवामा अटैक में शहीद हुए जनपद के दोनों अमर शहीदों के परिजनों को उपलब्ध कराए गए आर्थिक सहायता के रूप में 22-22 लाख रूपये







 

- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शहीदों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की पूर्व में की थी घोषणा

 

- डीएम जसजीत कौर ने बांटे परिजनों को आर्थिक सहायता के ड्राफ्ट

 

शामली । गत वर्ष 14 फरवरी 2019 में हुए पुलवामा अटैक के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शहीदों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी।

         शुक्रवार को जनपद शामली के अमर शहीदों के परिजनों को लोक निर्माण विभाग की तरफ से आर्थिक सहायता के रूप में जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जनपद के अमित कुमार की माताजी श्रीमती उर्मिला देवी कोर को 22.00 लाख का बैंक ड्राफ्ट तथा शहीद प्रदीप कुमार की पत्नी श्रीमती शर्मिष्ठा देवी व माता श्रीमती सुलेलता देवी जी को11.00-11.00 लाख का बैंक ड्राफ्ट उपलब्ध कराते हुए उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

      इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शामली विनीत जायसवाल, संदीप कुमार अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग सहारनपुर एवं रविंद्र सिंह अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग शामली आदि मौजूद रहे।






 


Comments