कैराना में बुधवार को ही रहे साप्ताहिक बंदी, व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन

कैराना। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कैराना में गुरूवार की बजाय बुधवार को ही साप्ताहिक बंदी कराने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

मंगलवार को पश्चिमी उप्र संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी तहसील में पहुंचे। जहां उन्होंने डीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि कैराना कस्बे में वर्षों से बुधवार के दिन साप्ताहिक बंदी चली आ रही है। हाल ही में बुधवार की जगह गुरूवार को साप्ताहिक बंदी का दिन तय किया गया है। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल बुधवार के दिन ही साप्ताहिक बंदी कराने के समर्थन में हैं, क्योंकि क्षेत्रवासियों को बुधवार के दिन साप्ताहिक बंदी के बारे में पता है। अब नया आदेश आने से बुधवार और गुरूवार दोनों दिन साप्ताहिक बंदी का असर देखने को मिलेगा, जिससे व्यापारी वर्ग प्रभावित होगा। उन्होंने बुधवार को ही साप्ताहिक बंदी कराये जाने की मांग की है। इस दौरान संदीप शर्मा, प्रदीप गोयल, ओमकार, विकास जैन, फैजान अहमद, डॉ. तसव्वुर, डॉ. जावेद, अंकुर अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, अमित धीमान, शान इलाही आदि मौजूद रहे।

Comments