कैराना पुलिस को मिली सफलता, तीन वाहन चोर गिरफ्तार

कैराना। पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे चोरी की घटनाओ के अनावरण एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना कैराना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सूचना पर 03 वाहन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल, 10 लीटर कच्ची शराब व 10 लीटर अपमिश्रित शराब सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
    
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1.अमित पुत्र चमनलाल निवासी मौहल्ला आलकला थाना कैराना जनपद शामली ।
2.आरिफ उर्फ बच्ची पुत्र इलियास निवासी ग्राम बलहेडा थाना घरोडा जनपद करनाल हरियाणा ।
3.अभिषेक पुत्र सुभाष निवासी मौहल्ला आलकला थाना कैराना जनपद शामली।

बरामदगी का विवरणः-
1. चोरी की मोटरसाईकिल हीरो स्प्लेण्डर नम्बर एचआर-06एक्यू-2820
2. 10 लीटर कच्ची शराब ।
3. 10 लीटर रैक्टिफाइड शराब ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 श्री सचिन कुमार थाना कैराना जनपद शामली ।
2.का0 संजीव राणा थाना कैराना जनपद शामली ।
3.का0 अमित कुमार थाना कैराना जनपद शामली ।
4.का0 नितेश थाना कैराना जनपद शामली ।

Comments