कैरानाः विजय सिंह पथिक महाविद्यालय में होगी सीएम योगी की जनसभा

कैराना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय में होगी। आठ नवंबर को उनका कार्यक्रम लगभग तय हो गया है। इसी को लेकर महाविद्यालय में युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही है। जहां साफ-सफाई के साथ ही पंडाल सजाने का कार्य किया जा रहा है।

   कैराना के ऊंचागांव में पीएसी कैंप व गुर्जरपुर में फायरिंग रेंज का शिलान्यास के साथ ही जिलेभर में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। आठ नवंबर को उनका कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है। इसी को लेकर अधिकारियों ने तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू करा दी है। नगर के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मुख्यमंत्री की जनसभा होगी। जहां नगरपालिका की ओर से साफ-सफाई कराई जा रही है। इसके अलावा जनसभा के लिए पंडाल सजाना शुरू कर दिया गया है।

Comments