एडीओ ने किया कन्या छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ
कांधला। मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा पुश्तैनी शिवालय अंदोसर मंदिर नई बस्ती कांधला में माता बगलामुखी जयंती के अवसर पर माता बगलामुखी बीना कौशिक एडवोकेट कन्या छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया गया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक कैराना एडीओ प्रभारी धर्म सिंह द्वारा सर्वप्रथम माँ बगलामुखी की आराधना कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया। ट्रस्ट की महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा बड़ी संख्या में प्राप्त आवेदनों में से श्रीमती सीमा और विपिन वेद निवासी मेरठ की प्रतिभाशाली पुत्री विधिका के चयन की घोषणा की गई। ट्रस्ट द्वारा विधिका के चयन का आधार उसका कला क्षेत्र में नृत्य कला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता विजेता होना विधिका के प्रथम छात्रवृत्ति विजेता चयनित होने का मुख्य कारण रहा। मुख्य अतिथि धर्म सिंह द्वारा विधिका को छात्रवृत्ति की 2100/-रुपये की धन राशि से सम्मानित करने के साथ साथ उसके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी प्रदान किया गया। ट्रस्ट की महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा आगामी वर्ष में जनवरी के महीने में छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और डॉ दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।
Comments