विद्युत विभाग व विजिलेंस की टीम ने चलाया मॉर्निंग रेड अभियान
- 25 घरों में पकड़ी बिजली चोरी,मुकदमा
कैराना। विद्युत विभाग की विजिलेंस की संयुक्त टीम ने नगर के दो मोहल्लों में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। इस दौरान 25 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इसके अलावा करीब 4 लाख 90 हजार रुपये बकाया वसूल किया गया।
कैराना नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 50% लाइन लॉस चल रही हैं। लाइन लॉस को कम करने के लिए विद्युत विभाग द्वारा अभियान चलाए जा रहें हैं। अभियान के तहत शनिवार प्रातः लगभग 4 बजे एसडीओ ओम प्रकाश बेदी के नेतृत्व में विद्युत विभाग में विजिलेंस की टीम ने मोहल्ला आलकलां व बेगमपुरा में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान विद्युत कर्मचारियों ने बिजली चोरी करने वाले लोगों के घरों पर सीढ़ी लगाकर जांच की तो 25 घरों में बिजली चोरी होती मिली। विभाग की टीम ने वीडियोग्राफी कराने के बाद सभी केबिलों को काटकर अपने कब्जे में ले लिया।
उधर, एसडीओ ने बताया कि बिजली चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई हैं। इसके अलावा 4 लाख 90 हजार रुपये बकाया वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि बिजली चोरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान अवर अभियंता राहुल कुमार, मोहम्मद कय्यूम, संविदा लाइनमैन व पीएसी के जवान मौजूद रहें।