बैंककर्मी से लूट मामले में दो अज्ञात पर मुकदमा
कैराना। पुलिस ने यमुना तटबंध पर बैंक कर्मचारी से लूट के मामले में दो अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुजफ्फरनगर जिले के गांव रोहाना निवासी अजय कुमार झिंझाना के बंधन बैंक में कर्मचारी है। एक दिन पूर्व वह बाइक द्वारा कलेक्शन करने के बाद कैराना क्षेत्र के गांव पठेड़ से यमुना तटबंध के रास्ते गांव बसेड़ा की ओर जा रहा था। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी बाइक में साइड मारकर गिरा दिया था और हजारों रुपये की नकदी लूट ली थी। पर्स भी ले लिया गया था। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि मामले में पीड़ित की ओर से दो अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।