विधायक नाहिद हसन की जमानत अर्जी पर नहीं हुई सुनवाई
कैराना। जेल में बंद सपा विधायक नाहिद हसन की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी है। कैराना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित होने के चलते समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को गत 15 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें जेल भेजा गया था। विधायक की जमानत अर्जी को निचली अदालत ने खारिज कर दिया था। इसके बाद हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई गई है। हाईकोर्ट में महीनों से विधायक की जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हो रही है। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट में विधायक नाहिद हसन की अमानत में ख्यानत के मामले में जमानत अर्जी पर सुनवाई होने की संभावना थी, लेकिन नहीं हो सकी। हालांकि, गैंगस्टर मामले में जमानत अर्जी पर सुनवाई की स्थिति स्पष्ट नहीं है।
Comments