मराठाकालीन देवी मंदिर तालाब का होगा सौंदर्यीकरण
- एडीएम व ईओ ने तालाब का किया निरीक्षण, शीघ्र शासन को भेजा जाएगा एस्टिमेट
कैराना। नगर में मराठाकालीन देवी मंदिर तालाब के दिन बहुरने वाले हैं। तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए एडीएम व ईओ ने निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया है। कहा जा रहा है कि शीघ्र ही बजट के लिए शासन को एस्टिमेट भेजा जाएगा।
कैराना में करीब 400 वर्ष पुराना देवी मंदिर तालाब स्थित है। दिसंबर 2016 को केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु घोषणा की थी। बजट जारी होने के बाद यहां कार्य भी हुआ था। अब फिर से तालाब के सौंदर्यीकरण कराये जाने की तैयारियां हैं। शनिवार को अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार व उप जिलाधकारी / अधिशासी अधिकारी कैराना मणि अरोरा श्रीदेवी मंदिर तालाब पर पहुंचे। जहां उन्होंने तालाब के बारे में जानकारी करते हुए स्थिति का जायजा लिया। साफ-सफाई की व्यवस्था देखी गई।
उधर,अधिशासी अधिकारी मणि अरोरा ने बताया कि देवी मंदिर तालाब का सौंदर्यीकरण कराये जाने हेतु निरीक्षण किया गया है। इसके लिए शीघ्र ही एस्टिमेट बनाकर शासन को भेजा जाएगा। शासन से बजट जारी होने के बाद सौंदर्यीकरण कराये जाने का कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।