अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने के आरोपी को किया गिरफ्तार
- लगभग 5 माह पूूर्व एक युवक को नशीली कोल्ड डिंक पिला कर महिला के साथ बनायी थी अश्लील वीडियो
- अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करके 10 लाख की मांग की थी, 5 लाख लेने के बाद भी आरोपी वीडियो वायरल की धमकी दे रहे थे
कैराना। युवक को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला कर महिला के साथ अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करते हुए 10 लाख की मांग करने व 5 लाख रूपये हडपने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेेेजा है।
क्षेत्र के गांव तीतरवाडा निवासी अशोक कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि वह ईट भटटे पर लेवर ठेकेदार है। गत वर्ष 27 दिसंबर 2021 में उसके गांव के ही ढेला ने कहा कि कैराना भटटे पर काम करना है। आरोपी उसे बाइक पर बैठा कर कैराना की और आने लगा। रास्ते में आरोपी ने उसे बाइक की डिक्की में से एक कोल्ड डिंक निकाल कर पिला दी। इसके बाद आरोपी उसे रामडा रोड पर एक मकान में ले गया जहा उसे बेहोशी छाने लगी। कुछ देर बाद उसे होश आया तो देखा कि उसके पास एक महिला व तीतरवाडा निवासी नाजिम, इंतजार व सलीम खडे है और महिला के साथ उसकी मौबाइल से अश्लील वीडियो बना रहे है। उसने विरोध किया तो आरोपियो ने धमकी दी कि उसकी वीडियो वायरल कर देगे और दुराचार का मुकदमा दर्ज करा देगे वरना उन्हे 10 लाख रूपये दो। उसने लोक लाज के डर से धान बेचकर रख में रखे 2 लाख 10 हजार रूपये दे दिए। इसके बाद भी आरोपियो ने उसे ब्लैकमेल करते हुए रूपयो की मांग की। जिस पर उसने अपनी जमीन बेच कर 2 लाख 90 हजार रूपये आरोपियो को दे दिए थे। बाद में आरोपी 5 लाख रूपये और देने का दबाव बना रहे है। मामले में पुलिस ने चार नामजद व दो अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। हनी ट्रैप के उक्त मामले में सभी आरोपी फरार चल रहे थे।
उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने बताया कि मामले में एक आरोपी नाजिम पुत्र माहिर निवासी तीतरवाडा को मुखबिर खाह की सूचना पर कस्बे के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर स्थित कांधला तिराहे से गिरफ्तार कर उससे संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है। वहीं, उसके फरार अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है।