चोरी के मोबाइल व नकदी के साथ गिरफ्तार,जेेेल
कैराना। पुलिस ने चोरी के मोबाइल व नकदी समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया। मंगलवार को नगर की पुलिस चौकी इमाम गेट प्रभारी राहुल कादयान को सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक मोहल्ला रेतावाला के निकट गन्ने के खेत में छिपा हुआ है। एसआई ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी करते हुए युवक को पकड़ लिया, जिसके कब्जे से एक चोरी का मोबाइल व 790 रुपये की नकदी बरामद हुई। आरोपी का नाम मो. आसू पुत्र जरीफ निवासी मोहल्ला रेतावाला कैराना बताया गया। पुलिस ने आरोपी केेे विरूद्ध संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर चलानी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
Comments