कैराना । शासन के आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी के आदेश पर चलाये गये पॉलिथीन जब्त अभियान के तहत 5 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त करने के साथ ही 1500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
सोमवार को नगर पालिका परिषद कैराना में अधिशासी अधिकारी का कार्यभार देख रही उपजिलाधिकारी न्यायिक मणि अरोड़ा के निर्देशन में सफाई विभाग मे कार्यरत लिपिक रविंद्र कुमार नेतृत्व में चलाए गये इस अभियान के तहत नगर के भूरा रोड पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति सब्जी मंडी मे पॉलिथीन के प्रयोग करने वाले विक्रेताओं से 5 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद कर उसे जब्त की गई तथा साथ ही उनसे 1500 रुपये का जुर्माना वसूला गया ।
इस छापामार अभियान में नगर पालिका परिषद कैराना में कार्यरत सफाई नायक अबसार अहमद व संग्रहकर्ता शहजाद आदि शामिल रहे।