- मॉर्निंग रेड के दौरान 22 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी
- 28 लाख रुपये का बकायादारो से वसूला विद्युत बकाया
कैराना। विद्युत विभाग की टीम ने बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 10 हजार से ऊपर के 155 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। साथ ही विद्युत विभाग की टीम ने 22 घरों में बिजली चोरी पकड़ी।
शनिवार को एसडीओ कैराना ओमप्रकाश बेदी के नेतृत्व मे विद्युत उपकेंद्र के जेई राहुल कुमार ने विद्युत विभाग की टीम के साथ कैराना टाउन में 10 हजार रुपये से ऊपर के बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 155 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। इस दौरान विद्युत बकायेदारों से 28 लाख रुपये बकाया जमा किया गया। वही 22 घरों में बिजली चोरी होती मिली। जिसके बाद विद्युत विभाग की टीम ने वीडियोग्राफी करने के साथ ही बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया। विद्युत विभाग द्वारा मॉर्निंग रेड में चलाए गए इस अभियान से बिजली चोरों व बकायेदारों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान tg2 अमित राठी tg2 मोहम्मद कय्यूम व tg2 मोहम्मद सैफी आदि मौजूद रहें।