सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बंधे 32 युगल
कैराना। नगर पालिका व ब्लॉक की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 32 युगल शादी के बंधन में बंध गए। उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
शुक्रवार को नगर पालिका परिषद कैराना की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के तहत पालिका कार्यालय की बराबर में सरायं की भूमि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ईओ का अतिरिक्त कार्यभार देख रही उप जिलाधिकारी न्यायिक मणि अरोड़ा ने की। इस अवसर पर 16 मुस्लिम व एक हिंदू युगल का विवाह सनातन धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन व नोडल अधिकारी संतोष श्रीवास्तव मौजूद रहे। उनके द्वारा नवयुगलों को प्रमाण पत्र व आवश्यक सामान दिया गया। यहां कर अधीक्षक शाकिर हुसैन, कार्यालय अधीक्षक जैगम हुसैन, सफाई लिपिक रविंद्र कुमार, इरशाद अली, ओम प्रकाश सैनी, रविकांत व शाहिद हसन सहित सभासदगण आदि मौजूद रहे।
उधर, खंड विकास कार्यालय परिसर में भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समारोह आयोजित किया गया। यहां 4 मुस्लिम व 11 हिंदू जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी वीरेंद्र सिंह व नोडल अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने नवयुगलों को प्रमाण पत्र देते हुए आशीर्वाद दिया। उन्हें घरेलू सामान भी दिया गया। इस अवसर पर बीडीओ जितेंद्र कुमार मिश्र ने मुख्यातिथि एमएलसी वीरेंद्र सिंह को बुके भेट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान राजपाल प्रधान डूंडुखेड़ा, ब्लॉक प्रमुख पिता राजेंद्र चौधरी, एडीओ धर्म सिंह आदि मौजूद रहे।