अभियान चलाकर 94 बकायादारों के काटे विद्युत कनेक्शन तथा 25.60 लाख रूपये वसूला बकाया
कैराना। विद्युत विभाग की टीम ने गांवों में अभियान चलाकर 94 बकायादारों कनेक्शन के काटे। इस दौरान 25.60 लाख बकाया वसूला गया।
बुधवार को एसडीओ कैराना ओपी सिंह वेदी के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने क्षेत्र के गांव झाड़खेड़ी, पंजीठ, रामड़ा आदि में अभियान चलाया। इस दौरान एक लाख रुपये अधिक के 94 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए और उन्हें बकाया जमा करने की हिदायत दी गई। वहीं, 25 लाख 60 हजार रुपये बकाया भी वसूल किया गया। अभियान के दौरान टीम ने एकमुश्त समाधान योजना के बारे में भी उपभोक्ताओं से विस्तार से जानकारी दी। टीम में जेई सुजीत कुमार, राहुल कुमार, रवि कुमार वर्मा व राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।