कैराना। पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में कैराना कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिग से छेडछाड के मामले में वांछित आरोपी सावेज पुत्र हारून निवासी ग्राम इस्सोपुर खुरगान थाना कैराना जनपद शामली को खुरगान बाईपास पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है। वही, पुलिस ने गिरफ्तार वांछित आरोपी को संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही कर जेल रवाना कर दिया है।
बता दें कि पीड़िता के परिजन द्वारा कैराना कोतवाली पर तहरीर दाखिल की गई थी। दाखिल तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान को दिये गये थे।