आगामी माह जुलाई में शुरू होने जा रही कावड़ यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है। इसी के मद्देनजर शनिवार को जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर चंद्र भूषण सिंह व एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा कावड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मुख्य रूप से सड़क, बिजली, यातायात व्यवस्था को प्रमुखता से देखा गया।
वही, सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य मार्गो चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने व नियमित रूप से क्षेत्र में गश्त करने तथा बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग आदि के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभाग को दिये गये।