बैंककर्मी से लूट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार,नकदी आदि हुई बरामद
कैराना। पुलिस ने बैंक कर्मचारी से लूट करने के मामले में दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से नकदी, अवैध हथियार व बाइक बरामद की गई है। गत माह 25 मई को क्षेत्र के गांव पठेड़ के निकट यमुना तटबंध पर कलेक्शन करके लौट बंधन बैंक झिंझाना के कर्मचारी अजय कुमार निवासी रोहाना मुजफ्फरनगर से बाइक सवार दो बदमाशों ने 21959 रुपये की नकदी लूट ली थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना के जल्द राजफाश के लिए एसएसपी शामली सुकीर्ति माधव ने एसओजी व सर्विलांस के अलावा पुलिस को लगाया था। पुलिस के मुताबिक, लूट की घटना को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके कब्जे से लूटी की नकदी में से 16050 रुपये, पर्स, आधार कार्ड के अलावा घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू व बाइक बरामद की गई है। आरोपियों के नाम मुकीम पुत्र यामीन निवासी गांव बसेड़ा कैराना व आसिफ पुत्र रूकमदीन निवासी गांव गढ़ीबेसक थाना सनौली जनपद पानीपत हरियाणा बताए गए हैं। पुलिस ने मामले में अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
Comments