नगर पालिका में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम आयोजित
बडौत। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद बड़ौत के सभागार में सामाजिक संस्था खिदमत सोसायटी एवं वन विभाग, नगरपालिका परिषद बडौत,सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन,मिर्जा/मुल्तानी वेलफेयर सोसायटी,व्यापार एसोसिएशन के सहयोग से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन क्षेत्राधिकारी राजपाल सिंह ने वनों के महत्व एवं पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए विभिन्न उपाय बताकर को सभी जागरूक किया। अध्यक्षता कर रहे रिटायर्ड इंस्पेक्टर पीतम सिंह वर्मा ने भारतीय जीवन शैली,परंपरा, संस्कार,वृक्षों के महत्व बताते हुए उनसे होने वाले लाभ बताये। प्रोग्राम के प्रोजेक्ट चेयरमैन राज्य व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मौ० यामीन ने अर्थ वाटर प्रोग्राम जिसमें जल,वायु,ऊर्जा के संरक्षण और वैश्विक तापमान को कम करने तथा इस वर्ष की थीम 'केवल एक पृथ्वी' के महत्व,उत्पन्न समस्या और उनके समाधान,बचत एवं संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए और सभी को अपनी जीवन शैली में पर्यावरण के अनुकूल अनुशासित रहने व सुधार करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित बुद्धिजीवियों, पर्यावरणविदों,शिक्षकों,सामाजिक संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों, व्यापारियों,सोसायटी के सदस्यों जिसमें मुख्य रूप से व्यापार एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय लोक दल के नेता अरुण कुमार बॉबी द्वारा कचरा निस्तारण,भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज कौशिक ने वृक्षों के महत्व,सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के देवेंद्र सोलंकी ने जल निकासी,चंद्रप्रकाश एमडी ,हाजी मौ० उमर पटवारी ने जन्मदिन पर पौधरोपण, व्यापारी नेता भूपेश बब्बर ने पौधरोपण एवं उसको गोद लेने,सभासद ललित कुमार जैन ने पेडों की देखभाल का प्रण लेने,सभासद व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय नीटू ,सभासद प्रताप चौहान आदि ने पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहने इसका संरक्षण करने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने पर बल दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उधम सिंह वर्मा तथा संचालन सोसाइटी के अध्यक्ष एवं सभासद डॉक्टर इरफान मलिक द्वारा किया गया कार्यक्रम में उमर जान खान , समीर हसन,अमित चिकारा ,मुस्तकीम मुल्तानी,डॉ० इरफान रसीदीया, सलीम मलिक, सलीम मुल्तानी,असलम मिर्जा,आरिफ कुरैशी,इरशाद मलिक,जावेद प्रधान, कुलबीर राठी, ,सलाहुद्दीन, बिलाल अल्वी,रक्तदान समूह के डॉ० शादाब शाह,वकील मलिक, अनुराग जैन,मनोज जैन,इस्लामुदीन अब्बासी ,सलमान कुरेशी,जान मोहम्मद,आबिद अल्वी आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में पीतम वर्मा द्वारा उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई एवं पौधारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध एवं सुरक्षित रखने का प्रण लिया गया।