हज यात्रियों को प्रशिक्षण देकर किया टीकाकरण
- मदरसा इशाअतुल इस्लाम में हुआ एक दिवसीय शिविर का आयोजन
- 65 आजमीन-ए-हज ने शिविर में लिया भाग
कैरान। पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले लोगों को कस्बे के प्रसिद्ध मदरसा इशाअतुल इस्लाम में शिविर लगाकर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें टीकाकरण करते हुए पोलियो खुराक भी पिलाई गई।
कोरोना काल में अन्य देशों से हज यात्रा पर प्रतिबंध चल रहा था। इस बार प्रतिबंध हटने पर जिले से भी आजमीन-ए-हज यात्रा पर जाएंगे। हज यात्रियों के लिए दो वर्ष बाद शनिवार को नगर के पानीपत रोड पर स्थित प्राचीन मदरसा इशाअतुल इस्लाम में उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी की ओर से शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शामली अंशुल चौहान व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रर कैराना के चिकित्साधीक्षक डॉ. शैलेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर हज कमेटी से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षक हाजी हाशिम, हाजी तसलीम अहमद, हाजी अबरार तथा मौलाना बरकतुल्ला अमीनी ने 65 आजमीन-ए-हज को प्रशिक्षण दिया। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें टीकाकरण किया तथा पोलियो खुराक पिलाई गई। शिविर के सफल आयोजन में मास्टर समीउल्ला खान, डॉ. अजमतुल्ला खान, इंतजार अंसारी आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।