हादसे में पत्रकारों के परिवार के दो युवकों की मौत,छाया शोक
कैराना। पत्रकारो के पारिवारिक भतीजे तथा एक पत्रकार के ममेरे भाई की नानौता में सड़क हादसे में मौत हो गई। दो युवकों की मौत से शोक छाया हुआ है। नगर के मोहल्ला आलकलां निवासी सागर चौहान व उसका दोस्त सुहैब बाइक से शनिवार को सहारनपुर जिले के नानौता क्षेत्र से जा रहे थे। इसी दौरान डंफर ने दोनों को कुचल दिया, जिसमें दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक सागर चौहान दो दैनिक समाचार पत्रो के स्थानीय संवाददाता सुधीर चौधरी व विनोद चौहान के पारिवारिक भतीजे थे और सुहैब पत्रकार महताब शानू का ममेरा भाई था। इसके चलते पत्रकारों में भी शोक की लहर दौड़ गई। राष्ट्रीय जंग टाइम्स परिवार मृतक सागर चौहान व सुहैब चौधरी निवासीगण मोहल्ला आलकलांं कैराना की सड़क हादसे में हुई दुःखद मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करता है।
Comments