बार एसोसिएशन कैराना द्वारा पिलाया गया मीठा शर्बत
कैराना। जनपद न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन कैराना की ओर से वादकारियों आदि के लिए स्वच्छ एवं ठंडा और मीठा पेयजल की व्यवस्था की गई। सोमवार को बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष राम कुमार वशिष्ठ व महासचिव जावेद अली के संयुक्त नेतृत्व में स्वच्छ एवं ठंडा ओर मीठा पेयजल कैराना स्थित जनपद न्यायालय परिसर में आने वाले वादकारियों आदि के लिए व्यवस्था की गई। इस अवसर पर अधिवक्ता शगुन मित्तल, कुलदीप सिंघल, राधेश्याम गोयल, राजेश आर्य, संदीप कुमार व इंतजार अहमद आदि मौजूद रहे।
Comments