कैंप में विद्युत विभाग ने 17 लाख का वसूूूला बकाया

कैराना। विद्युत विभाग की ओर से कैंप लगाकर एकमुश्त समाधान योजना के तहत 17 लाख रुपये बकाया वसूल किया गया।
   शनिवार को नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित उपखंड कार्यालय उपखंड अधिकारी ओपी सिंह बेदी के नेतृत्व में एकमुश्त समाधान योजना के तहत कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई तथा बकाया जमा कर योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया गया। एसडीओ ओपी सिंह बेदी ने बताया कि कैंप में 17 लाख रुपये बकाया वसूल किया गया। इसके अलावा लोगों को एकमुश्त योजना की जानकारी देकर इसका लाभ उठाने का आह्वान किया गया।
Comments