बिकरू कांड के दो साल पूरे होने पर कानपुर एडीजी भानु भास्कर ने बड़ी कार्य की है। पूरे मामले में दर्ज कुल 80 मुकदमों में 62 में चार्जशीट दाखिल की गई है। 66 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिसमें अभी 54 आरोपी जेल में बंद है। 30 आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। पुलिस एनकाउंटर में मारा गया बिकरु कांड का मुख्य सरगना विकास दुबे सहित गिरोह के अन्य सदस्यों की करीब 70 करोड़ रुपये की प्रशासन ने संपत्ति सीज कर दी है।
माना ये भी जा रहा है कि पुलिस आगे भी इस मामले में कार्रवाई करते रहेगी, क्योंकि हाल ही में स्याहपुर गांव से पुलिस ने विकास दुबे की स्कार्पियो कार को बरामद किया है और जिस प्लाट से कार बरामद हुई है उसके मालिक से पूछतांछ की जा रही है। स्टेट ऑफ ट्रायल में सभी 62 अभियोगों को संज्ञान में लिया गया है। 39 अभियोगों में चार्जशीट दाखिल की गई है। तीन आरोपियों पर गैंगस्टर तो पांच आरोपियों पर की एनएसए के तहत कार्यवाही की गयी है।
👉 सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी हुए थे शहीद
गौरतलब है कि, चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में दो जुलाई 2020 की वह स्याह रात जिसमें गैंगस्टर विकास दुबे ने गिरोह के सदस्यों के साथ पुलिस पर चारों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां दागी थी। इस कांड में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी विकास दुबे सहित छह गिरोह के सदस्यों को अलग अलग दिनों में एनकाउंटर में मार गिराया था।