एम.ए. द्वितीय वर्ष (हिंदी) व्यक्तिगत की मौखिकी परीक्षा 29 जुलाई को होगी आयोजित

कैराना। जनपद शामली के एम.ए. द्वितीय वर्ष (हिंदी) व्यक्तिगत के छात्र छात्राओं की मौखिक परीक्षा दिनांक 29 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना में संपन्न होगी।
       विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कैराना कोड 016, के अलावा महाविद्यालय कोड 090, 092, 096, 1020, 1075, 132, 171, 185, 188, 196 एवं 649 में अध्ययनरत एम.ए. द्वितीय वर्ष व्यक्तिगत की मौखिकी परीक्षा 29 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को प्रातः 10ः00 बजे से होगी।
        उक्त आशय की जानकारी विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना के प्राचार्य की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में विभागाध्यक्ष डॉ रमेश यादव ने दी है। 
          उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील करतेेेे हुए कहां कि वह अपने साथ प्रवेश पत्र तथा एम.ए. प्रथम वर्ष की अंक तालिका लाएं। तथा समयानुसार महाविद्यालय में उपस्थित होकर परीक्षा में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। सभी परीक्षार्थी.मास्क पहनकर आयें। अनुपस्थिति होने पर छात्र-छात्राऐं स्वयं उत्तरदायी होगें। 
Comments