कैराना। कस्बे के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर शिव भक्त डाक कांडियो का आगमन प्रारंभ होने से पुलिस-प्रशासन सर्तक नजर आया।
विगत 13 जुलाई से श्रावण मास शुरू होने के बाद गोमुख एवं हरिद्वार से गंगाजल लाने वाले शिव भक्तों का आवागमन शुरू हो चुका था। जिसके तहत रविवार से डाक कांवड़ियो का आवागमन शुरू हो चुका हैं। डाक कांवड़ को देखते हुए प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। पुलिस ने डाक कांवड़ शुरू होने से 2 दिन पूर्व ही कांवड़ मार्ग पर हरियाणा की ओर से आने वाले चौपहिया वाहनों को रोक दिया था।
उधर,जिले एवं स्थानीय पुलिस-प्रशासन के अधिकारीगण दिन-रात कांवड़ मार्ग पर घूम-घूम कर सुरक्षा व्यवस्था परखने के साथ ही पुलिसकर्मियों को निर्देशित कर रहे हैं।
रविवार सायं से डाक कांवड़ का आवागमन शुरू हो गया था जो सोमवार को अपने पूरे यौवन पर था नगर का मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर डीजे की थाप पर साथियों संग दोडते हुए अपने-अपने वाहनों के साथ कांंवड़िये गंतव्य स्थान की ओर बढ़ रहे है। जहां वह कल मंगलवार को शिवालयों मे भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।