पालिका के अधिशासी अधिकारी बने इंद्रपाल सिंह


कैराना। नगर पालिका परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारी पद पर इंद्रपाल सिंह को नियुक्त किया गया है।
      उत्तर प्रदेश शासन ने नगर पालिका परिषद नगीना (बिजनौर) में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात इंद्रपाल सिंह को स्थानांतरित कर कैराना भेजा गया है। उन्हें  नगर पालिका परिषद कैराना में अधिशासी अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। 
   बता दें, नगर पालिका परिषद कैराना में अधिशासी अधिकारी का पद गत वर्ष 2020 माह नवंबर मे हेमराज सिंह का नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर इसी पद पर तबादला होने के कारण रिक्त चल रहा था। वर्तमान में एसडीएम न्यायिक मणि अरोड़ा अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देख रही हैं। अब अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह की नियुक्ति होने के बाद वह शीघ्र ही कैराना पहुंचकर अपने पद का कार्यभार देखेंगे।
Comments