तीन तलाक का वांछित आरोपी पति गिरफ्तार,भेजा जेल


कैराना। पुलिस ने तीन तलाक के मामले में वांछित चल रहे आरोपी पति को गिरफ्तार कर चालानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना किया।
           सोमवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना बिजेंद्र सिंह भडाना के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर तीन तलाक के मामले वांछित आरोपी पति दिलशाद पुत्र इलियास मोहल्ला कस्साबान कायस्थवाडा कैराना को गिरफ्तार किया।
   ज्ञात हो कि गत वर्ष 14 मई 2022 को वादिया श्रीमती बेेबी पुत्री शमशाद निवासी मोहल्ला छडियान कैराना को उसके पति दिलशाद निवासी कैराना द्वारा 3 बार तलाक शब्द बोलकर तलाक देने के सम्बन्ध में कोतवाली कैराना पर लिखित तहरीर दी गयी थी । दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी थी।
         उधर, पुलिस ने गिरफ्तार वांछित आरोपी पति दिलशाद पुत्र इलियास निवासी मोहल्ला कस्साबान कायस्थवाडा कैराना को संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है। 
Comments